Welcome @ panchalkrishna.blogspot.com

KRISHNA PANCHAL @ SANCHORE

I would thank you from the bottom of my heart, but for you my heart has no bottom.......

Being in touch with you adds spark in my life...just be there always.....

Tuesday, January 12, 2010

What is life?
Life is mystery or life is happiness,
Life is painful or life is joyful,

Life is all about struggle,
The whole life you struggle
The whole life you struggle for everything,
And the end you will rewarded by 'death'
So death is the real meaning of the life.

2 comments:

  1. जिंदगी ने कर लिया स्वीकार,
    अब तो पथ यही है|



    अब उभरते ज्वार का आवेग मद्धिम हो चला है,
    एक हलका सा धुंधलका था कहीं, कम हो चला है,
    यह शिला पिघले न पिघले, रास्ता नम हो चला है,
    क्यों करूँ आकाश की मनुहार ,
    अब तो पथ यही है |

    क्या भरोसा, कांच का घट है, किसी दिन फूट जाए,
    एक मामूली कहानी है, अधूरी छूट जाए,
    एक समझौता हुआ था रौशनी से, टूट जाए,
    आज हर नक्षत्र है अनुदार,
    अब तो पथ यही है|

    यह लड़ाई, जो की अपने आप से मैंने लड़ी है,
    यह घुटन, यह यातना, केवल किताबों में पढ़ी है,
    यह पहाड़ी पाँव क्या चढ़ते, इरादों ने चढ़ी है,
    कल दरीचे ही बनेंगे द्वार,
    अब तो पथ यही है |

    ReplyDelete
  2. इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
    नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।



    एक चिनगारी कही से ढूँढ लाओ दोस्तों,
    इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है।



    एक खंडहर के हृदय-सी, एक जंगली फूल-सी,
    आदमी की पीर गूंगी ही सही, गाती तो है।



    एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
    यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।



    निर्वचन मैदान में लेटी हुई है जो नदी,
    पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है।



    दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
    और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है।

    ReplyDelete